रविवार, 9 अगस्त 2020

BOOK REVIEW OF PATH KE DAAVEDAR (NOVEL) BY SHARATCHANDR CHATTOPADHYAY

 पुस्तक समीक्षा

आख्या - पथ के दावेदार  (उपन्यास)

लेखक - शरत्चन्द्र चट्टोपाध्याय

प्रकाशक- आशा बुक्स  ई-1,सोनिया बिहार , दिल्ली-11094

मूल्य- 400


लेखक सामान्य परिचय-  आपका जन्म 15 सितम्बर ,1876 को हुगली जिले के देवानंदपुर गावँ में हुआ था । आपने  आरंभिक  शिक्षा गाँव से ही की और इंट्रेंस टी.ए. जे. स्कूल भागलपुर (ननिहाल) से की। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण आप  अपनी उच्च शिक्षा पूर्ण नहीं कर सके और  आपने अपना लेखन कार्य "देवदास " नामक उपन्यास से प्रारंभ किया और उसके बाद आपने 'बिंदो का लड़का'  परिणीता ,पल्ली समाज आदि कई उपन्यास और कहानियाँ लिखी जो मूलरूप से बंगला भाषा में है । 1938 में आपका निधन हो गया।

 पुस्तक समीक्षा 

        इस उपन्यास का प्रारंभ अपूर्व नामक पात्र से  होता है जो एक शिक्षित  बंगाली ब्राह्मण है  और अपने धर्म का पालन करता है। वह अपनी माँ का आज्ञाकारी पुत्र है और    माँ के प्रति अटूट श्रद्धा रखता है। नौकरी करने के लिए  वह जब बर्मा जाता है तो अपनी साथ तिवारी नामक पात्र को  ले  जाता है जो उसके शुद्ध खाने - पीने की व्यवस्था करता है । वहाँ उसकी भारती  नामक ईसाई लड़की से मुलाकात होती है। जो मानवता धर्म को सर्वोत्तम मानती है  और लोगों की सेवा करने में ही अपने आपको धन्य समझती है । इस उपन्यास का जो मुख्य पात्र है वह गिरीश (सव्यसाची) है जिसके इर्द - गिर्द पूरा उपन्यास घूमता है , वही "पथ के दावेदार  " नामक समूह का निर्माण करता है जो भारत को गुलामी की जंजीरों से आज़ाद करने के लिए काम करता है । सव्यसाची व्यवहार नारियल के समान है जो ऊपर से सख्त और  अंदर से नरम । विषम परिस्थितियों में रहते हुए भी वह अपने कर्तव्य का पालन करते रहे और  अपना सम्पूर्ण जीवन पथ का असली दावेदार बनने में लगा देता है । 

                         यह उपन्यास ह्रदयशस्पर्शी है, जो हमें  विषम परिस्तिथियों में भी अडिग बने रहने की प्रेरणा देता है । सव्यसाची और भारती जैसे व्यक्तित्व अपना सम्पूर्ण जीवन मानवता और देशहित में  समर्पित कर देता है। 

  

                  विपिन जैन 

(प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक - संस्कृत)

BOOK REVIEW

SWAMY'S HANDBOOK FOR CGS (ENGLISH) - 2020

BOOK REVIEW

Format: Paperback    Pages: 560 pages

Publisher: Swam    Language: English, (available in hindi also)

Publisher Code: BG16    Price       : 496

Search Category: Lawbooks Jurisdiction: Indian

          Why I read this book

- Some senior fellow suggest , and need reference for doing some office work

                      Overview:


SWAMY'S HANDBOOK FOR CGS (ENGLISH) - 2020

A very good book for central government employees. It compiles almost important rules and regulation that based on current time. I think that every employee should read it.

Swamy's Handbook is an annual feature covering the entire rules and regulations governing Central Government staff. Each section of the book embraces an individual subject, for which separate compilations are available. Updates for the book are published in our monthly magazine, which is not available in any other book.

All the rules, regulations, codes and manuals spread over dozens of books running to thousands of pages are presented in the Handbook in the most precise and compendious manner. The presentation is reviewed every year for improvement.

The book is updated till it is sent for printing. It incorporates all latest orders on the subject. Strict professional measures are followed to make the book perfect and accurate.

We are in the mailing list of the Ministries of the Central Government for circulation of their orders and Office memorandums. We have instant access to the latest orders which enable us to update our Handbook.

 Table Of Contents:

1. Advances

2. Central Government Health Scheme

3. Children’s Education Allowance

4. Compensatory Allowancs

5. Concessions when Posted to N-E. Region, etc.

6. Conduct Rules

7. DA and HRA

8. Departmental Promotion Committee

9. Deputation and Foreign Services

10. Discipline Rules

11. Government Quarters

12. Income Tax

13. Joining Time

14. Leave Rules

15. Leave Travel Concession

16. Medical Atendance Rules

17. Miscellaneous

18. Other Allowance

19. Pay

20. Provident Funds

21. Quitting Service – Other than Superannuation

22. Reservations and Concessions in Appointments

23. Resignation, Removal and Dismissal

24. Retirement on Superannuation

25. Seniority and Promotion

26. Travelling Allowance

27. Welfare Measures

28. Inland Postal Tariff.                               

A very good book for central government employees. It compiles almost important rules and regulation that based on current time. I think that every employee should read it.


18/07/2020                             DHIRAJ VYAS

 KV HARDA                         PGT CHEMISTRY                  

                                     

NRM FROM 19TH JUNE 2020 TO 18TH JULY 2020

KENDRIYA VIDYALAYA HARDA

CENTRAL LIBRARY

ACTIVITY SCHEDULE FOR CELEBRATION OF NATIONAL READING MONTH

FROM 19TH JUNE TO 18TH JULY

DATE

ACTIVITY(Due to COVID-19 pandemic all activities will be done at home via using online resources like whatsapp, google meet, youtube etc.

19TH JUNE TO 26TH JUNE

READING MONTH INAUGRATION SPEECH ADDRESSING BY PRINCIPAL SIR, READING PLEDGE, AND SLOGAN MAKING (ENG. AND HINDI)

27TH  JUNE TO 3RD JULY

DRAWING/ PAINTING ON THE TOPIC “DIGITAL READING PROMOTION” FOR SENIOR CLASSES.

4TH JULY TO 10TH JULY

ESSAY WRITING ON DIGITAL READING PROMOTION; PRONS AND CONS OF DIGITAL READING IN PENDAMIC SITUATION. (EITHER IN HINDI OR IN ENGLISH WORDS LIMIT 120 WORDS TO 400 WORDS

11TH JULY TO 18TH JULY

SHORT SPEECH ON DIGITAL READING PROMOTION AND HOW TO KEEP MENTALLY FIT US WHILE ACCESSING ONLINE/DIGITAL CONTENT.

EXTRA IMPACT

TEACHER’S VIEWS/LECTURE ON HOW TO INCULCATE READING HABIT AMONGST PRIMARY STUDENTS.(BY PRIMARY TEACHERS)

MOTIVATIONAL

READING BOOK REVIEW BY PRINCIPAL SIR, STUDENTS, TEACHERS WILL WRITE AND SUBMIT TO LIBRARY ONLINE.

TIME SHOW YOUR PASSION ABOUT READING

I LOVE READING BECAUSE…WRITE IN YOUR OWN WORDS UPTO 250 WORDS

 

 

ACTIVITY CO-ORDINATOR                                                                                   PRINCIPAL 

PERSONALITY OF THE MONTH

 

Rabindranath Tagore

FOR MORE DETAIL ABOUT RAVINDRANATH TAGORE PLEASE VISIT BELOW MENTION LINK.

गुरुवार, 6 अगस्त 2020

GANDIGI MUKT BHARAT CAMPAIGN (GMB) 2020-21

CBSE/ Dir(Acad)/2020 August 6, 2020 Circular No. Acad-56/2020
 All Heads of Institutions affiliated to CBSE 
Subject: Gandagi Mukt Bharat (GMB) Campaign 
The Department of Drinking Water & Sanitation (DDWS), Ministry of Jal Shakti which is the nodal Department for Swachh Bharat- Grameen is establishing a State-of-art RashtriyaSwachhata Kendra (RSK) at Gandhi Darshan, Rajghat, New Delhi. The RSK is being set up as an experience center, which uses modern technology to chronicle India's Swachhata journey in a hi-tech edutainment format with a mix of indoor digital and outdoor physical exhibits. The RSK will be inaugurated on 8th August, 2020. On this occasion, DDWS is launching the Gandagi Mukt Bharat (GMB) campaign, a special week long campaign for swachhata from 8th August to 15th August as per the following schedule: i. August 8, 2020: Launch of the Rashtriya Swachhata Kendra, e-Ratri Chaupal with sarpanches by the District Collectors
ii. August 9, 2020: Campaign led by village mukhiya/sarpanch to collect and segregate Single Use Plastic (SUP).
iii. August 10, 2020: Shramdan in panchayats to whitewash/ cleaning of public buildings & Launch of SBM mobile academy.
iv. August 11, 2020: All India wall painting day of SBM messages in villages 
v. August 12, 2020: Shramdaan in villages. Tree Plantation 
vi. August 13, 2020: Online painting competition (classes 6 to 8); essay competition (classes 9 to 12) on the theme of ‘Gandagi Mukt Mera Gao’ & Virtual tour of the RSK by Ministry of Jal Shakti .
vii. August 14, 2020: Cleanliness and Sanitization drives in Primary Health Cares (PHCs). 
viii. August 15, 2020: Independence Day: ODF Plus declarations of villages in Aam Sabha.
In the above context, all the schools affiliated to CBSE are requested to undertake the following suggestive participatory activities during 8th August to 15th August, 2020 and ensure participation of students and teachers in the events during 8th August to 15th August 2020:
 i. The webcast link for the inauguration event of RSK is pmindiawebcast.nic.in. This link may be circulated to all students and they may be encouraged to log on to watch this important event on 8 th August, 2020 at 4.45 pm. Please send the report of the same on 8th August 2020 athttps://forms.gle/VLYSVFz7kzWWWqMV7
ii. An online painting competition (in classes 6 to 8) and an essay competition (in classes 9 to 12) on the theme of ‘Gandagi Mukt Mera Gaon’ may be organized on 13th August, 2020. Please select one best entry per competition (one from Essay Competition and one from Painting Competition) at the school level and submit it along with the report of the same on 16th August 2020 at the link https://forms.gle/RmzEvZZi1f4D7eMe7

DREAD IMPACT OF ATOM BOMB ON HIROSHIMA AND NAGASAKI

हिरोशिमा और नागासाकी की कहानी:75 साल पहले अमेरिका ने जापान के दो शहरों पर परमाणु बम गिराया था, देखते ही देखते शहर मिट्टी में मिल गया

पहली बार युद्ध के समय जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु बम का इस्तेमाल किया गया। -फाइल फोटो
  • 6 अगस्त को अमेरिका ने हिरोशिमा पर और 9 अगस्त 1945 को नागासाकी पर परमाणु हमला किया था
  • हिरोशिमा पर गिराए गए बम का नाम लिटिल बॉय, जबकि नागासाकी पर गिराया गया बम फैट मैन था

6 अगस्त 1945 को अमेरिका ने जापान के शहर हिरोशिमा पर परमाणु बम गिराया था। इसके तीन दिन के बाद 9 अगस्त को नागासाकी पर एक और बम गिराया। इसमें लाखों लोग मारे गए, जबकि लाखों प्रभावित हुए। वहीं, हमले के बाद कई लोग रेडियोएक्टिव ‘काली बारिश’ की चपेट में भी आए।

पिछले हफ्ते हिरोशिमा के जिला कोर्ट ने ‘काली बारिश’ की चपेट में आए लोगों की पहचान की। साथ ही उन्हें सभी चिकित्सा सुविधाएं देने की बात कही थी। हमले से प्रभावित लोगों को फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट दिया जाता है, जिन्हें जापान में ‘हिबाकुशा’ के नाम से जाना जाता है।

द्वितीय विश्वयुद्ध खत्म होने के बाद जापान सरकार ने गंभीर रूप से प्रभावित लोगों को फ्री में स्वास्थ्य सुविधाएं देने की घोषणा की थी। साथ ही सरकार ने कुछ इलाकों को गंभीर रूप से प्रभावित घोषित किया था। हमले के वक्त जो लोग शहर से बाहर थे, वे भी हमले के बाद हुई ‘काली बारिश’ की चपेट में आ गए थे।

अमेरिका ने हिरोशिमा और नागासाकी पर बम क्यों गिराया?

1945 में द्वितीय विश्व युद्ध के खत्म होते-होते जापान और अमेरिका के रिश्ते खराब हो गए। खासकर तब जब जापान की सेना ने ईस्ट-इंडीज के तेल-समृद्ध क्षेत्रों पर कब्जा करने के इरादे से इंडो-चाइना को निशाना बनाने का फैसला किया। इसलिए, अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी ट्रूमैन ने आत्मसमर्पण के लिए जापान पर परमाणु हमला किया।

हैरी एस ट्रूमैन उस समय अमेरिका के राष्ट्रपति थे। उन्होंने चेतावनी दी थी, “जापान या तो समर्पण करे या तत्काल और पूरी तरह से विनाश के लिए तैयार रहे। हम जापान के किसी भी शहर को हवा से ही मिटा देने में सक्षम हैं।’’ 26 जुलाई को जर्मनी में पोट्सडैम की घोषणा हुई थी, जिसमें जापान को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गई।

हालांकि, इसे लेकर अन्य सिद्धांत हैं। परमाणु हमला कर जापान को समर्पण के लिए मजबूर करने की जरूरत नहीं थी। एक इतिहासकार गर अल्परोवित्ज ने 1965 में अपनी एक किताब में तर्क दिया है कि जापानी शहरों पर हमला इसलिए किया गया ताकि युद्ध के बाद सोवियत संघ के साथ राजनयिक सौदेबाजी के लिए मजबूत स्थिति हासिल हो सके।

हालांकि, परमाणु हमले के तत्काल बाद 15 अगस्त 1945 को जापान ने बिना शर्त आत्मसमर्पण कर दिया था।

फोटो 1945 में ली गई थी। इसमें अमेरिका द्वारा हिरोशिमा पर परमाणु हमला किए जाने के बाद की स्थिति नजर आ रही है।

6 और 9 अगस्त को क्या हुआ?

6 अगस्त को सुबह 8:15 बजे अमेरिका के इनोला गे विमान ने हिरोशिमा पर पहला एटोमिक बम गिराया। उस वक्त तापमान 10 लाख डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा गर्म हो गया था। करीब 10 किलोमीटर तक सबकुछ जलकर राख हो गया। हवा की गति काफी तेज हो गई। विस्फोट और थर्मल किरणों से बिल्डिंग के टुकड़े-टुकड़े हो गए।

हिरोशिमा की आबादी उस वक्त करीब 3 लाख 50 हजार थी। इनमें 43 हजार जापानी सैनिक थे। लिटिल बॉय के नाम से जाना जाने वाला यूरेनियम हथियार को जब हिरोशिमा में गिराया गया, तब वह 1,850 फीट की ऊंचाई पर फटा। इसकी क्षमता 12.5 किलोटन टीएनटी के बराबर थी।

यूएस स्ट्रेटेजिक बॉम्बिंग सर्वे ऑफ 1946 ने बताया कि बम शहर के सेंटर से उत्तर-पश्चिम में विस्फोट किया गया था। इसमें 80,000 से ज्यादा लोग मारे गए और कई घायल हुए थे।

अगले दिन न्यूयॉर्क डेली न्यूज का हेडलाइन था- 'बेयर सेक्रेट विपन ‘एटम’ बम जापान मोस्ट डिस्ट्रक्टिव फोर्स इन यूनिवर्स'। न्यूयॉर्क टाइम्स ने हेडलाइन दिया- 'जापान पर पहला परमाणु बम गिराया गया; मिसाइल 20 हजार टन टीएनटी के बराबर होता है; ट्रूमैन की चेतावनी बर्बादी की बारिश'।

तीन दिन के बाद 9 अगस्त को 11 बजे (लोकल टाइम) नागासाकी पर दूसरा एटोमिक बम गिराया गया। इसकी आबादी उस वक्त करीब 2 लाख 70 हजार थी। वहीं, नागासाकी पर ‘फैटमैन’ प्लूटोनियम बम गिराया गया तो 22 किलोटन टीएनटी के बराबर विस्फोट हुआ। इस हमले में 40,000 से ज्यादा लोगों की जान गई थी।

फोटो हमले के बाद की हिरोशिमा की है। मलबा हटाए जाने के बाद लोग सड़क से गुजरते नजर आ रहे हैं। (सोर्स- यूएस वार डिपार्टमेंट)

शहर के क्या हालात थे?

विस्फोट और गर्मी के चलते लोगों के शरीर से त्वचा लटक रही थी। पेड़ों की पत्तियां झड़ चुकी थी। एक सोशियोलॉजिस्ट ने बताया, शहर का एक पार्क लोगों के शव से भरा हुआ था। वहां मैंने एक बेहद भयावह दृश्य देखा। कुछ छोटी लड़कियां वहां पड़ी हुईं थीं, जिनके न केवल कपड़े फटे थे, बल्कि उनकी त्वचा भी शरीर से अलग हो गई थी।

मेरे दिमाग में तत्काल यह ख़याल आया कि यह नरक से कम नहीं है, जैसे मैंने अक्सर सोचा है। हिरोशिमा आग में जल रहा था। विस्फोट के थोड़ी देर के बाद ‘काली बारिश’ शुरू हो गई। इसमें रेडियोएक्टिव तत्व मौजूद थे।

सोशियोलॉजिस्ट ने बताया, बीस साल की शिबायामा हिरोशी (जो हमले के समय शहर से बाहर थी) ने हमले के कुछ घंटों के बाद हिरोशिमा पहुंची। क्योबाशी नदी को पार करते हुए उसने नरक की एक पेंटिंग की याद दिलाती हुई एक दृश्य देखा।

नदी में कई लोगों के शव तैर रहे थे। उनके चेहरे का साइज सामान्य से दोगुना हो गया था। उनके पैर लकड़ी के जैसे कड़े हो गए थे। धमाके के बाद पूरे शहर में कई रंगों में गंदे भूरे और काले रंग के बादल छाए हुए थे।

हिरोशिमा और नागासाकी दोनों शहर में 1.2 किलोमीटर के दायरे में आने वाले 50% लोग विस्फोट के दिन ही मारे गए थे। वहीं, 80-100% लोगों की रेडिएशन और घायल होने के बाद जान गई। पांच महीने के भीतर हिरोशिमा के 3 लाख 50 हजार की आबादी में 1 लाख 40 हजार लोग मारे गए, जबकि नागासाकी के 2 लाख 70 हजार की आबादी में 70 हजार लोग की जान गई।

REFERENCE: https://www.bhaskar.com/international/news/75th-anniversary-of-the-atomic-bomb-attacks-on-hiroshima-and-nagasaki-by-us-america-127590049.html

सोमवार, 3 अगस्त 2020

National Librarian's Day 12 AUGUST


LIBRARIAN'S DAY 12 AUGUST

डॉ  एस  आर रंगनाथन  का जीवन परिचय
शियाली राममृत रंगनाथन (S R Ranganathan) का जन्म 9 अगस्त 1892 को मद्रास राज्य के तंजूर जिले के शियाली नामक क्षेत्र में हुआ था। जब वे सिर्फ 6 वर्ष के थे, उनके पिता जी का निधन हो गया। उनकी देख-रेख दादा जी ने की।सन् 1916 में रंगनाथन (S R Ranganathan) ने मद्रास क्रिश्चन काॅलेज से गणित में एम.ए. किया। फिर एक साल का प्रोफेशनल टीचिंग का कोर्स किया। उनका शिक्षण का विषय गणित और फिजिक्स था। पहली नियुक्त 1917 में गोवर्नमेंट कॉलेज मंगलोर में हुई। बाद में उन्होने 1920 में गोवर्नमेंट कॉलेज कोयंबटूर और 1921-23 के दौरान प्रेजिडेंसी कॉलेज मद्रास विश्वविद्यालय में अध्यापन कार्य किया।

रूचि के विपरीत लाइब्रेरियन के पद के लिए आवेदन और नियुक्ति

उनकी शिक्षण कार्य में गहन रूचि तो थी परन्तु बहुत कम तनख्वाह होने के कारण गुजारा ढंग से नहीं हो पा रहा था। भाग्य से कुछ समय बाद मद्रास विश्वविद्यालय में लाइब्रेरियन की पोस्ट निकली जिसमें ठीक-ठाक वेतन का आॅफर था। इस प्रकार की नई पोस्ट होने के कारण 900 के लगभग आवेदकों में से हर-एक अनुभव-हीन था। गणित के विषय के जानकार होने के कारण उनको सलेक्शन में लाभ मिला। वे मद्रास विश्वविद्यालय के प्रथम पुस्तकालयाध्यक्ष (Librarian) पद पर नियुक्त हो गये।
शुरू-शुरू में रंगनाथन (S. R. Ranganathan) को यह कार्य रूचिकर लगा परन्तु एक हफ्ते के अंतराल में ही उनका मन इससे उचट गया। वे विश्वविद्यालय प्रशासन के पास अपना पुराना शिक्षण कार्य प्राप्त करने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर पहुंच गये। उच्च अधिकारियों ने उनके सामने एक शर्त रखी कि रंगनाथन लाइब्रेरियनशिप में समकालीन पश्चिमी तौर-तरीकों का अध्ययन करने के लिए लंदन की यात्रा करेंगे। यदि वापिस आने पर भी उनका इस कार्य में मन नहीं लगता है तो उनको गणित टीचिंग की पोस्ट पर नियुक्ति दे दी जायेगी।

लाइब्रेरी साइंस (Library Science) को पूरा जीवन समर्पित

यह विडंबना ही है जो व्यक्ति अपनी रूचि के विपरीत मजबूरी में इस क्षेत्र में आया था, यह कार्य उनके मन में इस तरह रच-बस गया कि लाइब्रेरी सांइस को पूरा जीवन ही समर्पित कर दिया।
उन्होंने अपने 9 माह के प्रवास के दौरान यूनिवर्सिटी कॉलेज, लंदन की क्रॉयडन पब्लिक लाइब्रेरी के प्रमुख लाइब्रेरियन, बेर्विक सेयर्स के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण की। इसी दौरान उन्होंने सौ से अधिक पुस्तकालयों का दौरा किया और वहां की कार्यविधि देखी। उन्होंने देखा कि ब्रिटेन में समाज के हर तबके के लिए पुस्तकालय खुला होता है लेकिन साथ ही साथ उन्होंने यह भी पाया कि हर लाइब्रेरी की अपनी कार्यविधि, भवन, औजार और सिद्धान्त हैं। उन्होंने महसूस किया कि प्रत्येक पुस्तकालय का एक समान सिद्धान्त और कार्यविधि होनी चाहिए। इसलिए रंगनाथन ने एक लाईब्रेरी विज्ञान का एक समान सिद्धान्त बनाने के लिए अपने आपको झोंक दिया।
सन् 1925 में भारत वापिस आने पर उन्होंने अपने विचारों को पूर्ण पैमाने पर लागू करना शुरू कर दिया। मद्रास विश्वविद्यालय की 20 साल की सेवाओं के बाद उपकुलपति के साथ विवाद के बाद उन्होेंने 1945 में स्वेच्छिक रिटायरमेंट ले लिया और रिसर्च कार्य में जुट गये। इसी बीच, उनको बनारस विश्वविद्यालय के उपकुलपति एस राधाकृष्णन द्वारा बीएचयू में पुस्तकालय तकनीक और सेवाओं को व्यवस्थित, सुधार और आधुनिकीकरण करने के लिए निमंत्रित किया गया।
सन् 1947 में वे सर मौरिस ग्वायर के निमंत्रण पर दिल्ली विश्वविद्यालय आ गये। वहां उनके दिशा-निर्देश में बेचलर और मास्टर और लाइब्रेरी साइंस की शुरूआत की गयी। सन् 1954 तक वे वहां रहे।
1954-57 के दौरान वे ज्यूरिख, स्विट्जरलैंड में शोध और लेखन में व्यस्त रहे। 1959 तक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में अतिथि प्राध्यापक रहे।
1962 में उन्होने बंगलोर में प्रलेखन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया और जीवनपर्यंत इससे जुड़े रहे।

लाइब्रेरी साइंस में योगदान

हालांकि लाइब्रेरी को वर्गीकरण और सूचीबद्ध करने का रंगनाथन का सर्वोत्तम योगदान है, उन्होंने पुस्तकालय विज्ञान के सभी पहलुओं पर 50 से अधिक पुस्तकों और 1,000 कागजात प्रकाशित किए।अपने करियर के दौरान, वह 25 से ज्यादा समितियों के सदस्य या अध्यक्ष थे, जिसमें उन्होंने पुस्तकालय प्रशासन, पुस्तकालयों की शिक्षा, और पुस्तकालय कानून जैसे मुद्दों पर महत्वपूर्ण कार्य किया था।
यद्यपि रंगनाथन को व्यापक रूप से भारत में पुस्तकालय विज्ञान (Library Science) के जनक के रूप में स्वीकार किया जाता है, लेकिन उनकी प्रसिद्धि देश की सीमाओं को लांघ गयी थी। उन्होंने संयुक्तराष्ट्र लाइब्रेरी के लिए नीति बनाने में भूमिका निभाई तथा दस्तावेजों को अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण के अनुरूप ढालने में अपना योगदान दिया।

पुरस्कार और सम्मान

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद ने डॉ॰ रंगनाथन के 71वें जन्म वर्षगाँठ के अवसर पर बधाई देते हुये लिखा, डॉ॰रंगनाथन ने न केवल मद्रास विश्वविद्यालय ग्रन्थालय को संगठित और अपने को एक मौलिक विचारक की तरह प्रसिद्ध किया अपितु सम्पूर्ण रूप से देश में पुस्तकालय चेतना उत्पन्न करने में साधक रहे। भारत सरकार ने रंगनाथन को राव साहिब पुरस्कार से सम्मानित किया और 1957 में उन्हें पुस्तकालय विज्ञान में उनके बहुमूल्य योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा गया। रंगनाथन को 1965 में भारत सरकार ने लाइब्रेरी विज्ञान के राष्ट्रीय अनुसंधान प्रोफेसर के रूप में नामित किया। वे योजना आयोग और भारत सरकार के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के सलाहकार भी रहे।
डा. रंगनाथन हमारे देश में लाइब्रेरी और पुस्तकालय विज्ञान की वास्तविक आवश्यकता की पहचान करने वाले पहले व्यक्ति के रूप में स्वीकार किये जाते हैं अतः इस क्षेत्र में उनको योगदान को याद करते हुए देश में 12 अगस्त को राष्ट्रीय लाइब्रेरियन डे के रूप में मनाया जाता है।
यद्यपि डॉ एस आर रंगनाथन का जन्म 9 अगस्त को हुआ था। जब उन्हें स्कूल में भर्ती कराया गया था, तो उनकी जन्म तिथि 12 अगस्त दर्ज की गई थी। अतः 12 अगस्त को ही उनकी याद में राष्ट्रीय लाइब्रेरियन डे (National Librarian’s Day) मनाया जाता है।
एस. आर. रंगनाथन की मृत्यु 27 सितम्बर 1972 को 80 वर्ष की आयु में बंगलोर में हुई थी।

कुछ दिलचस्प तथ्य जो कि डॉ॰ रंगनाथन का कार्य के प्रति जनून को दर्शाती हैः

  1. रंगनाथन सप्ताह में सात दिन और औसतन 16 घंटे कार्य करते थे।
  2. मद्रास विश्वविद्यालय के लाइब्रेरियन के 20 वर्षों के दौरान उन्होंने कोई छुट्टी नहीं ली।
  3.  वे गांधी जी से बहुत प्रभावित थे। अच्छी आय के वावजूद वे बहुत ही साधारण तरीके से जीवन-यापन करते थे।
  4. वह आमतौर पर नंगे पांव ही लाइब्रेरी में चलते थे। वे कहा करते थे कि पुस्तकालय उनका घर समान है, और कोई भी अपने ही घर के अंदर जूते नहीं पहनता।
  5. पुस्तकालय उनके दिल-जान में बसता था। कभी-कभी तो वे अपने काम पर इतना तल्लीन हो जाते थे कि खाने के समय का भी भान नहीें होता था तथा बिना सोये ही पूरी रात बिता देते थे।
  6. वे समय के बहुत पाबंद थे। वे कभी किसी मीटिंग में देर से नहीं पहुंचे। वे पुस्तकालय भी सबसे पहले पहुंचते और वहां से निकलने वाले सबसे आखिरी व्यक्ति होते थे।
  7. वे प्राप्त हुए पत्रों के जवाब उसी दिन दे देते थे। वे प्रत्येक पत्र को पढ़ते थे और हस्तलिखित उत्तर ही देते थे।
  8. वे जीवन के अंतिम वर्षों तक अनुसंधान कार्य में सक्रिय सक्रिय रहे।

short biography of NetaJi S.C.Bose

 Subhas Chandra Bose  In the list of the Indian freedom fighters, the name of Subhas Chandra Bose was without a doubt one of the greatest In...