शनिवार, 5 अप्रैल 2025

PUSTAKOPAHAR (BOOK GIFTING )

      PM SHRI KENDRRIYA VIDYALAYA DHAR (M.P)     

 PUSTAKOPAHAR MAHOTASAV CELEBRATION








आज पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धार में पुस्तकोपहार महोत्सव का समापन एक भव्य समारोह में हुआ। इस अवसर पर, वरिष्ठ विद्यार्थियों ने कनिष्ठ विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तकें प्रदान कीं।इस महोत्सव का संचालन आदरणीय प्राचार्य महोदय के निर्देशन में पुस्तकालय प्रभारी श्री सुधाकर गुप्ता जी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर, उन्होंने विद्यार्थियों को पुस्तकों के महत्व और पढ़ने की आदत के बारे में बताया।

वरिष्ठ विद्यार्थियों ने कनिष्ठ विद्यार्थियों को पुस्तकें प्रदान करते हुए कहा कि यह पुस्तकें न केवल उनके शैक्षिक विकास में मदद करेंगी, बल्कि उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करेंगी।इस महोत्सव के दौरान, विद्यार्थियों ने पुस्तकों के बारे में चर्चा की और अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर, प्राचार्य महोदय ने कहा कि पुस्तकें हमारे ज्ञान और बुद्धिमत्ता का एक महत्वपूर्ण स्रोत हैं और हमें इन्हें सहेजकर रखना चाहिए।

इस महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तकों के प्रति जागरूक करना और उन्हें पढ़ने की आदत डालना था। इस अवसर पर, विद्यार्थियों ने पुस्तकों के महत्व को समझा और उन्हें पढ़ने की आदत डालने का संकल्प लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for visiting and assessing my blog.

short biography of NetaJi S.C.Bose

 Subhas Chandra Bose  In the list of the Indian freedom fighters, the name of Subhas Chandra Bose was without a doubt one of the greatest In...