TODAY'S THOUGHT
"Embrace the path of truth, for the path of falsehood is crowded."
"सत्य का पथ चुनिए क्योंकि झूठ के पथ पर आपको बहुत भीड़ मिलेगी।"
इस कथन में कई महत्वपूर्ण बातें कही गई हैं:
1. सत्य की शक्ति: सत्य का पथ चुनने से हमें अपने जीवन में शक्ति और साहस मिलता है।
2. झूठ की कमजोरी: झूठ के पथ पर चलने से हमें कमजोरी और असुरक्षा की भावना होती है।
3. नैतिकता की जीत: सत्य का पथ चुनने से हमें नैतिकता की जीत मिलती है।
इस कथन से हमें यह शिक्षा मिलती है कि सत्य का पथ चुनना हमेशा बेहतर होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for visiting and assessing my blog.