मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023

NOTICE (सूचना)

सूचना

सभी शिक्षकों और छात्रों को सूचित किया जाता है कि स्कूल का समय कल(11-10-2023) से सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:40 बजे तक होगा। छात्रों और शिक्षकों के स्कूल रिपोर्टिंग का समय सुबह 7:25 बजे होगा।

ALL THE TEACHERS AND STUDENTS ARE HEREBY INFORMED THAT THE SCHOOL TIMING (FROM 11-10-2023) WILL BE 7:30 AM TO 1:40 PM WITH EFFECT FROM TOMORROW.STUDENTS AND TEACHERS SCHOOL REPORTING TIMING WILL BE 7:25 AM.

-आदेश द्वारा प्राचार्य ,

पीएम श्री-के.वी धार

Today's motivational lines

THOUGHT OF THE DAY

"Hardships often prepare ordinary people for an extraordinary destiny."

आज का  विचार

"कठिनाइयाँ अक्सर साधारण लोगों को एक असाधारण भाग्य के लिए तैयार करती हैं।"


BHARTIYA SANSKRITI GYAN PARIKSHA

DATE OF EXAM: 07/10/2023
EXAM NAME: BHARTIYA SANSKRITI GYAN PARIKSHA
EXAM CENTRE: PM SRI KENDRIYA VIDYALAYA DHAR
 


STUDENTS PARTICIPATING IN BHARTIYA SANSKRIT GYAN PARIKHSA


KIDS ANIMATION MOVIES

 PRIMARY ZONE: KIDS ANIMATION MOVIES


CLICK HERE TO WATCH

COURTESY: YOUTUBE

सोमवार, 9 अक्टूबर 2023

TEACHER'S DAY

  शिक्षक दिवस 05 सितम्बर

जन्मदिवस: सर्व पल्ली राधाकृष्णन 

जन्म 5 सितंबर 1888

मृत्यु 17 अप्रैल 1975

पद भारत के दूसरे राष्ट्रपति 1962 से 1967

जीवन परिचय

शिक्षक दिवस डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के सम्मान में मनाया जाता है। उनका जन्म 5 सितंबर को हुआ था। शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर साहब ने उत्कृष्ट कार्य किया था। उन्होंने शिक्षा के द्वार सभी वर्गों के लिए खोला था। अनेकों दर्शन की किताबें उन्होंने लिखी निस्वार्थ भाव से शिक्षा का कार्य किया।

राधाकृष्णन जी का प्रारंभिक जीवन

सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म मद्रास के तिरुतिन में एक गरीब ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उनके पिता गरीब थे इसलिए सर्वपल्ली राधाकृष्णन की शिक्षा छात्रवृति के सहारे हुई थी। उन्होंने 1902 में मैट्रिक स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण  की और उन्हें छात्रवृत्ति भी प्राप्त हुई।इसके बाद उन्होंने 1906 कला संकाय की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। उन्होंने स्नातक और स्नातकोत्तर में दर्शनशास्त्र को प्रमुख विषय के रूप में चुना। उन्हें मनोविज्ञान , इतिहास और गणित विज्ञान में उच्च अंकों के साथ ऑनर्स प्राप्त हुआ।इसके अलावा क्रिश्चियन कॉलेज मद्रास में उन्हें छात्रवृत्ति भी दी।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन का शिक्षण कार्य

दर्शन शास्त्र में एम ए करने के पश्चात 1919 में वह मद्रास के प्रेसिडेंसी कॉलेज में दर्शनशास्त्र के सहायक अध्यापक नियुक्त हुए। कॉलेज में उन्होंने ” पौराणिक गाथा ” जैसे उपनिषद , भगवत गीता , ब्रह्म सूत्र और राम अनुजा महादेव आदि पर विशेष योग्यता हासिल की थी।

उन्होंने इस दौरान खुद को बुद्ध , जैन  शास्त्र और पाश्चात्य विचारक प्लेटो , प्लाटिंस और बर्गसन  मैं अभ्यस्त रखा। 1919 में मैसूर विश्वविद्यालय में उनको दर्शनशास्त्र का प्राध्यापक चुना गया। 1921 में राधा कृष्ण को कोलकाता विश्वविद्यालय के दर्शन शास्त्र का प्राध्यापक मनोनीत किया गया।

1923 में डॉक्टर राधाकृष्णन की किताब ” भारतीय दर्शनशास्त्र प्रसाद “ प्रकाशित हुई इस पुस्तक को सर्वश्रेष्ठ दर्शन , दर्शनशास्त्र साहित्य की ख्याति मिली सर्वपल्ली को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में हिंदू दर्शनशास्त्र पर भाषण देने के लिए बुलाया गया।उन्होंने अपने भाषण को आजादी की मुहिम तेज करने के लिए भी इस्तेमाल किया वर्ष 1931 में सर्वपल्ली ने आंध्र विश्वविद्यालय के कुलपति के पद का चुनाव लड़ा। उन्हें  1939 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कुलपति बने और सन 1948 तक किसी पद पर बने रहे।

सर्वपल्ली राधाकृष्णन का राजनैतिक जीवन

भारत की आजादी के बाद यूनेस्को में उनहोने देश का प्रतिनिधित्व किया। 1949 से लेकर 1952 तक राधाकृष्णन सोवियत संघ में भारत के राजदूत रहे। वर्ष 1952 में उन्हें देश का पहला उपराष्ट्रपति बनाया गया।सन 1954 में उन्हें भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया इसके पश्चात 1962 में उन्हें देश का दूसरा राष्ट्रपति चुना गया।जब वे राष्ट्रपति पद पर आसीन थे उस वक्त भारत का चीन और पाकिस्तान से युद्ध भी हुआ वह 1967 में राष्ट्रपति पद से सेवानिवृत्त हुए और मद्रास जाकर बस गए।

सौजन्यhttps://www.hindivibhag.com


QUIZ ON TEACHER'S DAY


QUIZ ON TEACHER'S DAY 05 SEPTEMBER 



CLICK HERE FOR QUIZ https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeCVhFWMgwy8T5aTlCx9Xxm79LkSdDie0g1xfy2my4oNqgxyg/viewform?usp=sf_link

शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

Parent Teacher Meeting 7th October 2023

शिक्षक अभिभावक बैठ्क एवम आवधिक परीक्षा परिणाम घोषणा दिनांक 07 अक्टूबर 2023





















पी एम श्री केंद्रिय विद्यालय धार में अयोजित एक दिवसीय शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्य्क्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री नीरज अस्थाना ने आगामी बोर्ड परिक्षाओ को द्रष्टिगत रखते हुए एवम  अभिभावको को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियो की  विषय सम्बंधित समस्याओ के निवारण हेतु पालको से सुझाव आमन्त्रित किये।साथ ही विषयाध्यापको ने व्यक्तिगत रुप से जिन छात्र-छात्राओ का सम्बन्धित विषय में प्रदर्शन किसी कारण वश अच्छा नही हो पाया पालको से विचार विमर्श किया कि कैसे उनका मार्ग दर्शन किया जाये कि उनके प्रदर्शन में उत्तरोत्तर सुधार हो सके। बैठ्क सभा में उपस्थित शिक्षको में विज्ञान संकाय से श्री आनंद अय्यर (पी जी टी हिंदी) श्री मती मनीषा मालवीय (पी जी टी संगणक विज्ञान) आशीष गुप्ता (पी जी टी गणित)सुश्री दीपा मालवीय (पी जी टी भौतिकशास्त्र)   प्रिया दुबे(पी जी टी रसायनशास्त्र) सुश्री श्रद्धा तिवारी (पी जी टी जीव विज्ञान) तथा वाणिज्य संकाय से श्री मिश्रीलाल विश्वाकर्मा (पी जी टी अर्थशास्त्र) एवम श्री सौरभ हेतवाल (पी जी टी वाणिज्य) ने पालको से बात की एवम पाल्य की उत्तर पुस्तिकाए दिखाई गयी।  

short biography of NetaJi S.C.Bose

 Subhas Chandra Bose  In the list of the Indian freedom fighters, the name of Subhas Chandra Bose was without a doubt one of the greatest In...