शनिवार, 7 अक्टूबर 2023

Parent Teacher Meeting 7th October 2023

शिक्षक अभिभावक बैठ्क एवम आवधिक परीक्षा परिणाम घोषणा दिनांक 07 अक्टूबर 2023





















पी एम श्री केंद्रिय विद्यालय धार में अयोजित एक दिवसीय शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्य्क्षता करते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री नीरज अस्थाना ने आगामी बोर्ड परिक्षाओ को द्रष्टिगत रखते हुए एवम  अभिभावको को सम्बोधित करते हुए विद्यार्थियो की  विषय सम्बंधित समस्याओ के निवारण हेतु पालको से सुझाव आमन्त्रित किये।साथ ही विषयाध्यापको ने व्यक्तिगत रुप से जिन छात्र-छात्राओ का सम्बन्धित विषय में प्रदर्शन किसी कारण वश अच्छा नही हो पाया पालको से विचार विमर्श किया कि कैसे उनका मार्ग दर्शन किया जाये कि उनके प्रदर्शन में उत्तरोत्तर सुधार हो सके। बैठ्क सभा में उपस्थित शिक्षको में विज्ञान संकाय से श्री आनंद अय्यर (पी जी टी हिंदी) श्री मती मनीषा मालवीय (पी जी टी संगणक विज्ञान) आशीष गुप्ता (पी जी टी गणित)सुश्री दीपा मालवीय (पी जी टी भौतिकशास्त्र)   प्रिया दुबे(पी जी टी रसायनशास्त्र) सुश्री श्रद्धा तिवारी (पी जी टी जीव विज्ञान) तथा वाणिज्य संकाय से श्री मिश्रीलाल विश्वाकर्मा (पी जी टी अर्थशास्त्र) एवम श्री सौरभ हेतवाल (पी जी टी वाणिज्य) ने पालको से बात की एवम पाल्य की उत्तर पुस्तिकाए दिखाई गयी।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for visiting and assessing my blog.

TODAY'S THOUGHT

  “Some prayers are followed by silence because they are wrong, others because they are bigger than we can understand.” Oswald Chambers