मंगलवार, 25 सितंबर 2018

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना !

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना !

जलाओ दिये  पर रहे ध्यान इतना , अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये | 
नयी ज्योति के धर नए पंख झिलमिल , उड़े मत्र्य मिटटी गगन स्वर्ग छू ले ,
लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी , निशा की गली में तिमिर राह भूले ,
खुले मुक्ति का वह किरण द्वार जगमग , उषा जा न पाये , निशा आ न पाये 
जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये |
सृजन है अधूरा अगर विश्व भर में , कहीं भी किसी द्वार  है उदासी ,
मनुजता नहीं पूर्ण तब तक बनेगी , कि  जब तक लहू के लिए भूमि प्यासी ,
चलेगा सदा नाश का खेल यूँ ही ,भले ही दिवाली यहाँ रोज आये ,
जलाओ दिये  पर रहे ध्यान इतना , अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये |
मगर दीप  की दीप्ति से सिर्फ जग में , नहीं मिट सका है धरा का अँधेरा ,
उतर क्यों न आये नखत सब नयन के , नहीं  सकेंगे ह्रदय में उजेरा,
काटेंगे तभी यह अँधेरे घिरे अब , स्वयं धर मनुज दीप का रूप आये ,
जलाओ दिये  पर रहे ध्यान इतना , अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये | 

-पदमश्री गोपालदास "नीरज " द्वारा रचित 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for visiting and assessing my blog.

LIBRARY WEEK FROM 14 NOV.2025-20 NOV.2025

  पुस्तकालय सप्ताह  हर वर्ष कि भांति इस वर्ष पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय धार में राष्ट्रीय पुस्तकालय सप्ताज का आयोजन किया जा रहा है | जिसके...