शनिवार, 17 फ़रवरी 2018

PARISKHA PAR CHARCHA BY HON'BLE PM SHRI NARENDRA MODI

परीक्षा पर चर्चा :16  फरवरी 2018 


माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में पूरे देश के करीब 10  करोड़ विभिन क्षेत्रों से आये हुए छात्र एवं छात्राओं  के संग परीक्षा से सम्बंधित विषय जैसे की आने वाली परीक्षा का तनाव , तैयारी , एवं एकाग्रता जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा की |  प्रधानमंत्री जी ने स्वयं के अनुभव भी विद्यार्थिओं के संग साँझा किये | एवं परीक्षाओं में  कैसे सफलता को प्राप्त  किया जाये ये भी बताया |  कार्यक्रम के दौरान मोदी जी ने देश के विभिन प्रांतों से आये हुए विद्यार्थिओं के प्रश्नो का उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाएं शांत की अंत में उन्होंने अभिभावकों के नाम भी सन्देश दिया तथा विद्यार्थिओं को उनकी आगामी परीक्षाओं की शुभकामनाएँ भी दी | 


ज्ञात रहे की इस पूरे कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन के चॅनेल पर किया गया तथा इसको पूरे भारत के विद्यार्थिओं ने सजीव प्रसारण देखा | कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय में प्राचार्य महोदय एवं विषयाध्यापकों ने बच्चों से बात की  मार्गदर्शन  किया एवं उनका मनोबल बढ़ाया साथ ही शुभकामनाएं भी प्रेषित की |  विद्यालय के समस्त विद्यार्थी माननीय प्रधानमंत्री जी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से परीक्षा की तैयारी हेतु अभिभूत एवं  प्रेरित हुए
 सन्दर्भ https://www.youtube.com/watch?v=_I1b81SKoEI

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for visiting and assessing my blog.

Thought of the day

 Today's thought "It always seems impossible until it's done. by Nelson Mandela