केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल नालिया
वार्षिकोत्सव "स्पंदन ' 2018
केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल नलिया में दिनांक 31 मार्च 2018 को वार्षिकोत्सव स्पंदन का आयोजन किया गया / इस वर्ष का वार्षिकोत्सव बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पे आधारित रहा / समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षकगण विद्यार्थी गण एवं अतिथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भरपूर आनंद उठाया /इस वर्ष वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ग्रुप कैप्टेन पुनीत मेहता , स्टेशन कमांडेंट वायुसेना नलिया रहे /विभिन प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत क्षेत्रीय नृत्य एवं लघु नाटिका प्रस्तुत की गयी जिसको समस्त दर्शकों ने खूब सराहा /
कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने शिक्षकों एवं विद्यार्थिओं को उनके द्वारा वर्षपर्यंत प्राप्त उपलब्धिओं को पुरस्कृत किया एवं कार्यक्रम के अंत में छात्र एवं छात्राओं को आशीर्वचन भी सन्देश के रूप प्रदान किया / अंत में राष्ट्रगान के साथ ही वार्षिकोत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ /
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for visiting and assessing my blog.