युवा दिवस |
स्वामी विवेकानंद जन्म: १२ जनवरी १८६३ मृत्यु :०४ जुलाई १९०२ |
१२ जनवरी २०१८ को केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल नलिया (गुजरात ) में युग एवं योग पुरुष स्वामी विवेकानंद जी का जन्मदिवस हर वर्ष की भाँति राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया | समस्त छात्र एवं छात्राओं को स्वामी जी के व्यक्तित्व से परिचित कराया गया एवं उनकी शिक्षाओं को विद्यार्थी जीवन में आत्मसात करके कैसे सफलता के सोपान प्राप्त करें इत्यादि विषयों को कई शिक्षकगणो ं नें बहुत ही सरल भाषा में वर्णिंत कर स्वामी जी के जीवन के वास्तविक अनुभवों को साझा किया |
इसी क्रम में केंद्रीय पुस्तकालय के.वि. वायुसेना स्थल, नलिया के पुस्तकालयाध्यक्ष ने छात्र एवं छात्राओं को स्वामी जी की संक्षिप्त जीवनी अध्धयन हेतु प्रदान की |
स्वामी जी की शिक्षाओं का अनुसरण कर कैसे अपने जीवन को सफल बनाये |
"उठो जागो और तब तक बढ़ते रहो जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए " |
"मुसीबत से डरो नहीं वरन उसका डट कर सामना करो "
"एकाग्र मन के द्वारा कठिन से कठिन लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है | "
Comments
Post a Comment
Thanks for visiting and assessing my blog.