मंगलवार, 9 जनवरी 2018

माह की पुस्तक : दिवास्वप्न



लेखक बारे में
 गिजुभाई का जन्म १५ नवंबर १८८५ को हुआ था | गिजुभाई बधेका  गुजराती  भाषा के लेखक और महान शिक्षाशास्त्री थे | उनका पूरा नाम गिरिजाशंकर भगवान जी बधेका था |अपने प्रयोगों  और अनुभवों आधार पर उन्होंने आकल्पन किया था  कि  बच्चों  के सही  विकास के लिए ,किस प्रकार की शिक्षा देनी चाहिए और किस ढंग  से | इसी आधार पर उन्होंने बहुत सी बालोपयोगी कहानियाँ  रचित की | ये कहानियाँ  बालमन , उसकी  कल्पना की उड़ान और उसके खिलंदड़े अंदाज को व्यक्त करती हैं | 
पुस्तक केबारे में  
दिवास्वप्न पुस्तक बच्चों को कैसे शिक्षा दी जाये इसके बारे में गहन एवं प्रायोगिक ज्ञान प्रदान करती है | लेखक ने  स्वयं के अनुभवों को पुस्तक में पिरोया है | लेखक ने मनोवैज्ञानिक रूप से बच्चों में प्रारंभिक शिक्षा को ग्रहण करने हेतु कैसे उत्साहित करे इसके बारे में विशेष उल्लेख किया है | पुस्तक के कुछ अंश पढ़ के ये जाना जा सकता  है | यहाँ कुछ अंश इसप्रकार लिए गए हैं -
इसी बीच प्रधानाध्यापक एकाएक आये और मुझे टोका , "देखिये, यहाँ पास में कोई खेल नहीं खेला  सकता |चाहो, तो दूर उस मैदान में 
चले जाइये | यहाँ दूसरों को तकलीफ होती है |"
मैं लड़को को लेकर मैदान में पहुँचा |  लड़के तो बे-लगाम घोड़ों की तरह उछल-कूद मचा रहे थे | "खेल ! खेल ! हाँ , भैया खेल !" मैंने कहा, "कौन सा खेल खेलोगे ?" एक बोला खो-खो |"  दूसरा बोला , "नहीं कबड्डी |" तीसरा कहने लगा , "नहीं, शेर और पिंजड़े का खेल |"
चौथा बोला ,"तो हम नहीं खेलते |"पाँचवां बोला , रहने दो इसे , हम तो खेलेंगे |"
मैंने लड़कों की ये बिगड़ी आदतें  देखीं | मैंने बोला , "  देखो भई हम तो खेलने आए हैं | 'नहीं ' और 'हाँ ' और 'नहीं  खेलते,' और 'खेलते हैं ,' करना है तो चलो , वापस कक्षा में चलें |"
लड़के बोले ,"नहीं जी, हम तो खेलना  चाहते हैं |'
 ----इसी पुस्तक से 
बाल-मनोविज्ञान और शैक्षिक  विचारों को कथा शैली में प्रस्तुत करने वाले अप्रतिम लेखक गिजुभाई के अध्यापकीय जीवन के अनुभव का सार है यह -" दिवास्वप्न "

पुस्तक समीक्षक : सुधाकर गुप्ता (पुस्तकालयाध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल , नलिया (गुजरात)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for visiting and assessing my blog.

short biography of NetaJi S.C.Bose

 Subhas Chandra Bose  In the list of the Indian freedom fighters, the name of Subhas Chandra Bose was without a doubt one of the greatest In...