Skip to main content

Posts

New arrival

Magic pot Oct. 3rd 2018

New arrivals

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना !

जलाओ दिये पर रहे ध्यान इतना ! जलाओ दिये  पर रहे ध्यान इतना , अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये |  नयी ज्योति के धर नए पंख झिलमिल , उड़े मत्र्य मिटटी गगन स्वर्ग छू ले , लगे रोशनी की झड़ी झूम ऐसी , निशा की गली में तिमिर राह भूले , खुले मुक्ति का वह किरण द्वार जगमग , उषा जा न पाये , निशा आ न पाये  जलाओ दिए पर रहे ध्यान इतना, अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये | सृजन है अधूरा अगर विश्व भर में , कहीं भी किसी द्वार  है उदासी , मनुजता नहीं पूर्ण तब तक बनेगी , कि  जब तक लहू के लिए भूमि प्यासी , चलेगा सदा नाश का खेल यूँ ही ,भले ही दिवाली यहाँ रोज आये , जलाओ दिये  पर रहे ध्यान इतना , अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये | मगर दीप  की दीप्ति से सिर्फ जग में , नहीं मिट सका है धरा का अँधेरा , उतर क्यों न आये नखत सब नयन के , नहीं  सकेंगे ह्रदय में उजेरा, काटेंगे तभी यह अँधेरे घिरे अब , स्वयं धर मनुज दीप का रूप आये , जलाओ दिये  पर रहे ध्यान इतना , अँधेरा धरा पर कहीं रह न जाये |  -पदमश्री गोपालदास "नीरज " द्वारा रचित  

NEW ARRIVALS

  बा लहंस  [सितम्बर 2018 द्वितीय भाग(II ) ]

स्वच्छता अभियान स्वच्छ पखवारा

स्वच्छता अभियान स्वच्छ पखवारा 
यथावत (सितम्बर 2018)  CAREER SOLUTIONS(SEPTEMBER 2018)

हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी

हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी  (हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत ) केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल नलिया में दिनांक २० सितम्बर 2018 से लेकर दिनांक 28 सितम्बर 2018 तक हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विद्यालय के पुस्तकालय में हिंदी भाषा में रचित पुस्तकों का प्रदर्शन किया जा रहा है |इस प्रदर्शनी का मूलभूत उद्देश्य विद्यार्थिओं के मध्य हिंदी भाषा के अधिकाधिक प्रयोग को बढ़ने के सन्दर्भ में है | प्रदर्शनी प्रातः 8 :30  से लेकर अपराह्न 1:40 तक विद्यार्थिओं हेतु एवं 1 :40  अपराह्न के उपरांत शिक्षकों हेतु पुस्तकालय में लगेगी |    हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी 

NEW ARRIVALS

EMPLOYMENT NEWS ( WEEKLY) 15-21 SEPTEMBER 2018 M A G I C P O T SEPTEMBER 26, 2018

New Arrival

YOJANA(SEPTEMBER 2018)