पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धार
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020
कक्षीय/वर्गीय पुस्तकालयों का उद्घाटन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कक्षीय/वर्गीय पुस्तकालयों का उद्घाटन किया गया। जिसके अंतर्गत छात्रों के बीच दायित्वों का निर्माण करने की क्षमता एवं कौशल को बढ़ावा देने हेतु एवं वर्गीय पुस्तकालय के रखरखाव में सहयोग करने हेतु एक सराहनीय कदम उठाया गया |कक्षीय/ वर्गीय पुस्तकालय का उद्घाटन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धार प्राचार्य श्री नीरज अस्थाना जी ने वरिष्ठ शिक्षकों एवम संबंधित कक्षाध्यापक की उपस्थिति में किया। जैसा की विदित हैं कि पूर्व में कक्षा नवी ए तथा नवी ब में पहले से ही वर्गीय पुस्तकालय सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं।





 
