श्री मदभागवतम
श्री मदभागवत १२ अध्याय एवं १८ खंडो में है। जिसमे सनातन धर्म के महत्त्व एवं श्री विष्णु भगवान् के दस अवतारों का वर्णन किया गया है। अध्यात्म की दृष्टि से ये ग्रन्थ बहुत ही महत्वपूर्ण एवं पूर्ण ज्ञान का बोध करने वाला है। पुस्तकालय में उपलब्ध है। यहाँ पर ग्रन्थ की प्रतीकात्मक १८ खंडो की श्रृंखला का चित्र प्रस्तुत गया है।
श्री मदभागवतम चित्र १
श्री मदभागवतम चित्र २.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for visiting and assessing my blog.