मंगलवार, 26 जून 2018

EXAM WARRIORS !

पुस्तक समीक्षा  

                                    शीर्षक -एग्जाम वारियर्स                                   
लेखक - नरेंद्र मोदी 
प्रकाशक -पेंगुइन 
मूल्य -100 रुपये 
आई. एस. बी.एन.-9780143441502
लेखक के बारे में 
नरेंद्र मोदी विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत के प्रधानमंत्री हैं उनके नेतृत्व में उनकी पार्टी को 2014 के लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक पूर्ण बहुमत मिला जो भारतीय राजनीति में 3 दशकों से किसी भी दल को प्राप्त नहीं हुआ था उनकी इस जीत के पीछे भारत के युवा विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले युवाओं का ऐतिहासिक योगदान था/प्रधानमंत्री के रुप में नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था और सामाजिक क्षेत्रों में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं जिससे भारत की विकास यात्रा की गति और व्याप् दोनों अभूतपूर्व रूप से बढे हैं/शिक्षा का क्षेत्र नरेंद्र मोदी को अत्यंत प्रिय है युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं हर महीने प्रसारित होने वाला उनका रेडियो कार्यक्रम मन की बात से उन्होंने परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के साथ पहली बार वर्ष 2015 में और फिर वर्ष 2016 में और वर्ष 2017 में संवाद किया इससे पहले नरेंद्र मोदी वर्ष 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं लेखन पढ़ना और लोगों के साथ संवाद नरेंद्र मोदी को बहुत पसंद है सोशल मीडिया पर विभिन्न बेहद लोकप्रिय हैं और सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेताओं में शामिल हैं विशेषण मीडिया और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप के माध्यम से भी लोगों के साथ जुड़े रहते हैं/
पुस्तक के बारे में 
नरेंद्र मोदी द्वारा एग्जाम वारियर्स  युवाओं के लिए एक प्रेरणादायक किताब है।यह पुस्तक चित्रों, गतिविधियों और योग अभ्यासों के साथ एक मजेदार और संवादात्मक शैली में लिखी गयी  है, यह पुस्तक न केवल परीक्षा में बल्कि जीवन का सामना करने में भी एक मित्र साबित  होगी। एग्जाम वारियर्स गैर-उपदेशकारी, व्यावहारिक और विचार-विमर्शकारी, भारत और दुनिया भर के छात्रों के लिए एक आसान गाइड है। यह विद्यार्थिओं के साथ साथ माता-पिता को  प्रेरित करती  है और आपको उत्थान की ओर  अग्रसित करती है ।
पुस्तक काफी  उपयोगी है  निस्संदेह छात्रों को तनावमुक्त रहते हुए परीक्षा की तैयारी से लेकर परीक्षाफल तक ये पुस्तक सफल प्रतीत होती है  | पुस्तक समीक्षक : सुधाकर गुप्ता (पुस्तकालयाध्यक्ष, के. वि. वायुसेना स्थल नलिया , गुजरात )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for visiting and assessing my blog.

TODAY'S THOUGHT

  “Some prayers are followed by silence because they are wrong, others because they are bigger than we can understand.” Oswald Chambers