बुधवार, 4 अप्रैल 2018

PUSTAKOPAHAR UTSAV (BOOK EXCHANGE PROGRAM) AT KV AFS NALIYA 2018-19

केंद्रीय विद्यालय संगठन के आदेशानुसार देश भर के समस्त केंद्रीय विद्यालयों में पुस्तकोपहार  उत्सव का आयोजन नवीन सत्र के प्रारम्भ होने पर किया जा रहा है |  जैसा की विदित है कि इस उत्सव के आयोजन का मुख्य लक्ष्य पर्यावरण को संरक्षित करने का है कागज बचाओ पेड़ बचाओ स्वच्छ भारत हरित भारत आदि अनेक कार्यक्रम पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु समय समय पर विद्यालय स्तर पर चला कर समस्त राष्ट्र को पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश प्रसारित किया जा रहा है | केंद्रीय विद्यालय भी एक सशक्त भूमिका निभा रहा है विद्यार्थिओं के माध्यम से | इसी क्रम में आज दिनांक 04 अप्रैल 2018 को केंद्रीय विद्यालय वायुसेना स्थल में पुस्तकोपहार उत्सव का आयोजन किया गया | इसमें कई विद्यार्थिओं ने जरूरतमंद विद्यार्थिओं को अपनी पूर्व कक्षा की पुस्तके आदान - प्रदान की | विशेषकर प्राथमिक विभाग के बच्चों ने हर्षोल्लाष के साथ इस उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की | इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित रहे एवं विद्यार्थिओं का अपने ओजस्वी विचारों से मार्गदर्शन किया | 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for visiting and assessing my blog.

short biography of NetaJi S.C.Bose

 Subhas Chandra Bose  In the list of the Indian freedom fighters, the name of Subhas Chandra Bose was without a doubt one of the greatest In...