सोमवार, 27 नवंबर 2017

BOOK REVIEW OF THE MONTH

लेखक परिचय: कृष्‍ण कुमार मिश्र ने वर्ष १९९२ में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU‌) से रसायन विज्ञान में पीएच-डी (Ph.D) की उपाधि प्राप्त की/संप्रति टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्थान (TIFR) मुंबई के होमी भाभा विज्ञान शिक्षा केंद्र में वह रीडर हैं/ डॉ. मिश्र ने विज्ञान को जनमानस तक पहुँचाने के लिये विज्ञान के अनेक विषयों पर, विशेष कर के हिन्दी मॆं व्यापक लेखन किया है/ विज्ञान पर उनकी कुल १५ पुस्तकें तथा १५० से ज्यादा लेख प्रकाशित हो चुके हैं/ वह देश के कई विज्ञान संगठनों से जुड़े हैं/ परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार के राजभाषा भूषण’ , तथा महाराष्ट्र राज्य हिन्दी साहित्य अकादमी के डॉ. होमी जहाँगीर भाभा पुरस्कार’ , सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित डॉ. मिश्र विज्ञान लेखन की समकालीन पीढ़ी के एक समर्थ और सक्रिय लेखक हैं।
पुस्तक के बारे में
विज्ञान कैलेंडर, आधुनिक विज्ञान की कुछ महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं और उपलब्धियों को तिथि क्रम में प्रस्तुत करने का एक प्रयास है। वर्ष के कुल ३६६ दिनों की अहम घटनाओं को संक्षेप में समेटे यह पुस्तक विज्ञान में रूचि रखने वाले किसी भी व्यक्ति के लिये उपयोगी सिध्द प्रतीत होती है। विशेष कर के छात्र- छात्राओ, शिक्षकों तथा आम जनमानस के लिये इन सामग्रियों का बहुत ही शैक्षिक महत्व है। सुस्पष्ट शैली में लिखी तथा संगत चित्रों से सुसज्जित यह पुस्तक जनमानस में वैज्ञानिक चिंतन को प्रोत्साहित करेगी और विज्ञान की घटनाओं,प्रक्रियाओं तथा वैज्ञानिकों के बारे में विस्तार से जानने की जिज्ञासा पाठकों में जरूर बढ़ाएगी।
एक बात जो हमे सबसे अच्छी लगी वह यह कि इस कैलेंडर में एक जनवरी को यानी वर्ष के प्रथम दिवस हमारे देश के महान भौतिकीविद सत्येंद्र नाथ बसु का जनम दिन है।
                                                                                                                                          

सुधाकर गुप्ता, [रामानुजन समूह(केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल नलिया)] द्वारा समीक्षित/
सन्दर्भ : विज्ञान कैलेंडर / मिश्र, कृष्ण कुमार 

1 टिप्पणी:

  1. This is really a nice book for the junior classes. In this book junior classes student can use the content as ready reference for their morning assembly program like quiz, like fact about world's scientist etc.

    जवाब देंहटाएं

Thanks for visiting and assessing my blog.

READING PROMOTION

 PM SHRI KENDRIYA VIDYALAYA DHAR READING PROMOTION ACTIVITIES