Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2017

BAL BHARATI

बाल भारती (माह की पत्रिका ) बाल भारती पत्रिका कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों हेतु प्रकाशन विभाग सूचना एवेम प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा प्रकाशित की जा रही। इस क़े दिसम्बर माह के अंक में काफी ज्ञान वर्धक एवम मनोरंजक जानकारिया प्रदान की गयी हैं दिसम्बर माह की समस्त पत्रिकाओं में यदि मुझे अंक प्रदान करने हो तो एक समीक्षक के रूप में मै इस पत्रिका को १० में से ८ अंक प्रदान करुंगा साथ ही साथ छात्रों को पढ़ने के लिये सिफारिश भी करूँगा। समीक्षक: सुधाकर गुप्ता (पुस्तकालय अध्यक्ष, केंद्रिय विद्यालय वायुसेना स्थल नलिया, अहमदाबाद संभाग)